मृत छोटे बछड़ों की अनैतिक रुप से अंतिम क्रिया किए जाने पर गौशाला संचालक के खिलाफ FIR दर्ज

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आदर्श नगर पुलिस को आज मृत छोटे बछड़ों को सडक के किनारे गौबर के ढेर में पडे होने की सूचना मिली। थाना आदर्श नगर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहूंची, और पाया की कुछ मृत बछड़े गोबर के ढेर में पड़े हैं। जिनको पुलिस टीम ने 18 मृत बछड़ों को गौबर के ढेर से बाहर जेसीबी द्वारा निकालवाकर विधिवत तरीके से जमीन में गढ्ढा खोदकर निष्तारण किया गया।

गौबर के ढेर पर मौजूद शिवा दहिया निवासी प्रेम नगर बल्लबगढ चैयरमेन चेरिटेबल ट्रस्ट गौवंश सेवा धाम की शिकायत पर नन्दीग्राम गौशाला संचालक रुपेश यादव गौशाला के खिलाफ मृत छोटे बछड़ों की अनैतिक रुप से अंतिम क्रिया करने पर थाना आदर्श नगर में शिकायत से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला की गौशाला से गोबर और अवशिष्ट पदार्थ उठाने वाले कर्मचारी गोबर के साथ साथ मृत छोटे बछडे को भी फैक देते थे।

Advertisement

गौशाला कर्मियों द्वारा फेंके गए गोबर के ढेर से पुलिस द्वारा जेसीबी के माध्यम से मृत बछड़ो को बहार निकाला गया है। पुलिस टीम ने विधिवत तरिके से गढ्ढा खोद कर विधिवत रूप से मृत बछड़ों को दबाया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *