पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का अनुसरण करें : राजेश नागर

मंत्री राजेश नागर ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर जोड़ा घर में दी सेवा

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब के बलिदान दिवस के अवसर पर अनेक जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भागीदारी की। उन्होंने यहां आयोजनों में माथा टेककर गुरुओं के प्रति अपनी आस्था दिखाई वहीं उनकी शिक्षाओं के अनुसार सेवा में भी भागीदारी की।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने ग्रेटर फरीदाबाद ,बीपीटीपी में आयोजित एक आयोजन के जोड़ा घर में भी सेवा की और लोगों के जूते चप्पलों को उठाया। उन्होंने सभी को गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया। नागर ने कहा कि गुरुओं ने हमें संगठन में बल का संदेश दिया था।

Advertisement

वही संदेश आज के समय में हमारे पीएम नरेंद्र मोदी भी दे रहे हैं। उन्होंने एक रहें सेफ रहें का नारा देकर हमारी आंखों को खोलने का काम किया है। आज पूरी दुनिया में जो फूट का षडयंत्र चल रहा है। पीएम मोदी ने उसके प्रति हमें आगाह किया है।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमारे गुरु तेग बहादुर साहब ने आतंक के आगे सिर नहीं झुकाकर अपना बलिदान दे दिया। उन्होंने हमें सिखाया है कि यदि हम अपने विचार पर पक्के हैं और एकजुट हैं तो आतंकी हमसे नहीं जीत सकता। आज पूरी दुनिया में गुरु तेग बहादुर साहेब के चरित्र की चर्चाएं होती हैं। हमें उनके चरित्र को अपने अंदर धारण करना होगा।

Advertisement

उन्होंने मौजूद संगत को जल्द से जल्द बीपीटीपी परिसर में गुरुद्वारे के लिए स्थान मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि इस बारे में बिल्डर लगभग तैयार है केवल जगह को चुनने की बात रह गई है। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में विकास को लेकर कोई शिकायत बाकी नहीं रहेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *