बीजेपी प्रदेश सह-प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा की पत्नी के शोक मे सांत्वना देने पहुंचे पूर्व उद्योगमंत्री विपुल गोयल

फरीदाबाद: पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज रविवार को गांव सागरपुर मे  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह- प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी के शोक में उनके घर पहुँचे। विपुल गोयल ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच सभी को ढांढस बंधाया ओर सांत्वना दी। गोयल ने कहा कि अकस्मात हुई ये क्षति पीड़ित परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है ओर उसकी क्षति पूर्ति करना संभव नही है।

आपको यहाँ बता दें कि बिजेंदर नेहरा गांव सागरपुर, तहसील बल्लबगढ़ से है ओर भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश के अंदर सह- प्रवक्ता है। इसी महीने  दिनांक 1 दिसम्बर को बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी जिंदगी की जंग हार इस दुनिया से विदा हो गई। जोकि एक दुःखद घटना परिवार के साथ हुई।

Advertisement

पूर्व मंत्री के साथ वार्ड नंबर 28 से पार्षद ओर एस सी मोर्चे के जिला अध्यक्ष नरेश नंबरदार भी साथ उपस्थित थे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *