फरीदाबाद। यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध में भारतीय छात्र नवीन की मौत के बाद फरीदाबाद के छात्रों के अभिभावक पूरी तरह सकते में पड़ चुके है। अब उन्हें और ज्यादा चिंता सताने लगी है कि उनके बच्चे कब और किस प्रकार सुरक्षित घर लौटेंगे। वह बार-बार यहीं कह रहे है कि छह दिन बाद उनके बच्चे वापिस इंडिया नही लौटे हैं। इधर, फरीदाबाद के चार बच्चे शनिवार देर शाम अपने-अपने घर पहुंच गए हैं और उन्होंने व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
इधर कोई पेलौंड में पासपोर्ट खोने को लेकर नया ट्रैवलर सार्टिफिकेट बनवाने में जुटा तो कोई वीजा लगवाने में जुटा है। कई छात्र ऐसे भी है जो यूक्रेन के विभिन्न बॉर्डर पर है। कई छात्र हंगरी भी पहुंच चुके है। इस बीच बल्लभगढ़ के एक छात्र से पिछले 24 घंटे से बातचीत नहीं होने से उनके अभिवावक खासे परेशान है।