टोयोटा कार डीलरशिप के नाम पर धोखाधड़ी, 7 लाख ठगे

thagi

फरीदाबाद के सेक्टर-15 निवासी अजय कुमार, जो मोती प्लास्टिक्स एंड एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, ऑनलाइन कार डीलरशिप लेने के प्रयास में साइबर ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर थाना बल्लभगढ़ में दर्ज कराई है।


अजय कुमार ने बताया कि वे ऑनलाइन कार डीलरशिप के लिए खोज कर रहे थे, तभी उन्हें दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम रमेश रंजन बताया और खुद को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि कंपनी उनकी डीलरशिप को मंजूरी देगी, जिसके लिए ₹6,67,290 बतौर रजिस्ट्रेशन फीस और जीएसटी जमा करने होंगे।

Advertisement

क्या है पूरी घटना

अजय कुमार ने बताए अनुसार 20 जनवरी 2025 को ₹6,67,290 की राशि अपने कोटक महिंद्रा बैंक सेक्टर-16 फरीदाबाद स्थित खाते से पंजाब नेशनल बैंक बिदाड़ी ब्रांच के खाते में RTGS के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। ट्रांजेक्शन का UTR नंबर KKBKR52025012000693793 था। ठगों ने इस भुगतान के बाद एक फर्जी इनवॉइस भी भेजा।

Advertisement

कुछ दिनों बाद जब अजय कुमार ने उक्त नंबरों पर कॉल किया तो वे स्विच ऑफ मिले। संदेह होने पर उन्होंने बैंक जाकर जांच की, जिससे पता चला कि उनका पैसा किसी अन्य व्यक्ति अरविंद कुमार के खाते में ट्रांसफर हो चुका था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

साइबर थाना ने दर्ज किया मामला


शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना बल्लभगढ़ ने इस मामले की जांच शुरू की और तफ्तीश के दौरान अजय कुमार से लिखित बयान लिए। प्राथमिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने एफआईआर नंबर 37, दिनांक 20 फरवरी 2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस


साइबर थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी ठगी गई राशि ₹6,67,290 की रिकवरी कर उनके बैंक खाते में वापस जमा कराई जाए।

ऑनलाइन ठगी से बचाव के लिए पुलिस की अपील


साइबर थाना पुलिस ने आम जनता को ऑनलाइन लेनदेन और डीलरशिप जैसी योजनाओं में सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी संदिग्ध कॉल, ईमेल या संदेश पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता जांचने की अपील की गई है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *