बल्लभगढ़। साइबर ठग ने एक युवक के क्रेडिट कॉर्ड के जरिए तीन बार में 45 हजार 500 रुपये की ट्रांजेक्शन की है। जिसके बाद एसबीआई का कॉर्ड है। घटना 12 नवम्बर 2021 की है। पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया है।
फरीदाबाद के पाली निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। जिसमे से 12 नवम्बर 2021 को मॉबिक्विक द्वारा बिना ओटीपी के तीन बार में 45,500 की ट्राजेक्शन हुई।
Advertisement
जिसका उसे बिल जनरेट होने पर 27 नवम्बर 2021 को पता चला। जब उसने कस्टमर केयर पर फोन करके पता किया तो उन्होने उसे बताया कि उन्हें पैमेंट जमा करनी होगी और उसका कॉर्ड भी बन्द नहीं किया।
Advertisement