फरीदाबाद : शेयर मार्केट एवं फिल्मों के प्रमोशन में पैसा लगवाने के नाम पर शहर के सैंकड़ों लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपए से अधिक की रकम ठगकर रफूचक्कर होने का मामला सामने आया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इकोनॉमिक सेल बल्लभगढ़ को सौंप दी है। आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति है और बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर लोगों को अपने जाल में फसाता था।
बल्लभगढ़ तिरखा कॉलोनी के रहने वाले बालकिशन शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितम्बर, 2023 में पलवल निवासी उसके दोस्त मनोज ने सेक्टर-12 हल्दीराम में उसको नितिन शर्मा नामक व्यक्ति से मिलवाया था, जो लोगों का पैसा शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी एवं फिल्मो के प्रमोशन में लगाता था। उसने बताया कि उसकी सोफ्टवेयर कंपनी भी है और मुंबई में हीरों का काम भी है। बड़े-2 फिल्म स्टारों के साथ उसके अच्छे सम्बंध हैं तथा कोलकता, नोएडा, मुंबई, सूरत,ख् लखनऊ में उसके कॉरपोरेट ऑफिस भी हैं।
फिल्म प्रमोशन के नाम पर लगवाता था पैसे
नितिन शर्मा ने 1 अक्तूबर, 2023 को बालकिशन को नोएडा स्थित अपने कार्यालय बुलाया , जहां उसको 15-20 लोगों का स्टाफ थ। उसने बताया कि मुंबई वाले ऑफिस में 70-80 लोग काम करते हैं। ऑफिस में उसकी बड़े-2 स्टार्स के साथ फोटो लगी हुई थी एवं कुछ स्टार्स की वीडियो भी दिखाई जो उनकी कंपनी जिसरोन इंटरप्राइजिज के लिए प्रमोशन कर रहे थे। नितिन शर्मा ने बालकिशन को बड़े-2 ख्वाब दिखाए और कहा कि मनोज ने भी उसके साथ इंवेस्ट किया हुआ है। उसने कहा कि वह फरीदाबाद में हेड ऑफिस बनाना चाहता है अगर कोई जगह हो तो उसे दिलवा दे। बालकिशन उसकी बातों में आ गया और बल्लभगढ़ मोहना रोड पर यादव डेरी के पास ऑफिस दिलवा दिया।
बड़े बड़े फिल्म स्टार्स के साथ थी फोटो
ऑफिस पर बड़ी-2 गाडियां आने लगी, जिनमें बीएमडब्लयू, मर्सिडीज आदि थी। वह बालकिशन को आफिस बुलवा लेता और अपने लोगों से मिलवाने के लिए बोलने लगा। बालकिशन उसकी झूठी बातों में फस गया और उसने एक नया इंवेस्टमेंट प्लान जिरसोन बाली फंड मैनेजमेंट के नाम से बनाकर लोगों के पैसे इंवेस्ट कराने शुरू कर दिए। बालकिशन व अन्य लोगो ने लगभग 5 करोड़ रुपए कैश व बैंक खातों में जमा करा दी, जोकि यादव डेरी वाले ऑफिस से ही वह पेमेंट ले जाता था। जब वह नहीं आ पाता था तो कोई मयंक दूबे नामक व्यक्ति पेमेंट लेकर जाता था।
नितिन शर्मा को यह पेमेंट 18 महीनें में 180 प्रतिशत रिटर्न के साथ देनी थी, लेकिन 3-4 महीने बाद उसने पेमेट देनी बंद कर दी। पैसे मांगने पर नितिन शर्मा ने बताया कि उसने यूपी लोकसभा चुनाव में इंवेस्ट किया हुआ है। 10 जून, 2024 को नितिन शर्मा का कुछ लोगों के पास फोन आता है कि आप लोग मेरे नोएडा ऑफिस आ जाओ आपकी पेमेंट वापिस कर दूंगा। करीब 30-40 लोग नोएडा ऑफिस पहुंचे और रात 2 बजे तक बैठे रहे, लेकिन वह नहीं आया और अंत में उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया। 15 जुलाई को रात करीब 11.20 बजे उसका फोन बालकिशन शर्मा के पास आया और बोला कि अगर उसने पेमेंट मांगी व पुलिस को शिकायत की तो वह उसे जान से मरवा देगा । पुलिस ने बालकिशन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच इकोनोमिक सेल बल्लभगढ़ को सौंप दी है।