फरीदाबाद : हत्या के प्रयास में बंद एक युवक को जेल से बाहर आते ही बुरी तरह से मारा-पीटा गया और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए। हमलावरों ने युवक की मां को भी बुरी तरह से पीटा।
लाल कुआं प्रहलादपुर दिल्ली निवासी जीत सिंह सूरजकुंड थना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक मुकद्दमे में नीमका जेल में बंद था। वीरवार को उसको जमानत मिल गई और अपने पिता अनिल शर्मा एवं मां अनिता के साथ जेल से पैदल-2 बाहर आ रहा था। जैसे ही वह जेल के बाहर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो 10 से 15 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। सभी युवको ने हाथ में डंडे, रॉड व हॉकी ली हुई थी। इन युवकों ने जीत सिंह को बुरी तरह से पीटा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। बीच-बचाव करने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट करने वाले युवकों में से तिगांव निवासी तरूण एवं अशोक की पहचान जीत सिंह ने कर ली है, जबकि अन्य को वह नहीं जानता है। जीत सिंह ने बताया कि उन्होंने उसके सिर में भी गंभीर चोट मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने हाथ से अपने सिर का बचाव कर लिया। उसके पिता अनिल शर्मा द्वारा 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया, तब कहीं जाकर वो लोग जीत सिंह को छोडक़र भागे। जीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने तरूण, अशोक निवासी तिगांव व अन्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।