पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा भा.पु.से. द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान तथा नरेंद्र कादयान ह.पु.से. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्री सुरेंद्र सिंह सहायक पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुये उपनिरीक्षक नरेंद्र प्रभारी क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने फरीदाबाद में दिनाँक 07.01.2022 को आशीष पुत्र बिस्मिल्लाह अंसारी निवासी झुग्गी नं 112 गली नं 3 मच्छी मार्केट मुजेसर को 1 किलो 150 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था |आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि मैंने यह गांजा मीना पत्नी जॉनी नरोना निवासी मच्छी मार्केट से खरीदा था। मीना कई वर्षों से गांजा व स्मैक बेचने का काम मच्छी मार्केट की झुग्गियों में कर रही है। आरोपी आशीष के फर्द इंसाफ पर आरोपिया मीना को दिनांक 15 /01/2022 को मच्छी मार्केट फरीदाबाद से गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है|
Arrested in Case:-
Fir No.09 Dt.07.01.2022U/S 20-29-61-85 NDPS Act PS Mujesar
पूछताछ आरोपी:- आरोपीया उपरोक्त पते की रहने वाली हैं| आरोपिया ने बताया कि वह अपने बेटे लाला के साथ मच्छी मार्केट में गांजा, स्मैक, शराब बेचने का काम पिछले 15 वर्ष से कर रही है। लाला की मृत्यु के बाद गांजा व शराब बेचने काम वह अपने गुर्गो से मच्छी मार्केट फरीदाबाद में करवा रही है।
आरोपीया मीना पर पूर्व में भी कई अन्य मुकदमे दर्ज है।
Fir no 126 Dt 13/04/2012 U/S 61-1-14 Ex.Act PS Mujesar
Fir no 556 Dt.09/12/2014 U/S 20-61-85 NDPS ACT PS Mujesar