FBD: व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो बनाकर लड़की ने किया ब्लैकमेल और ऐंठे पौने दो लाख रुपये

फरीदाबाद। साइबर ठगों के एक गिरोह ने एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर अपने बैंक खाते में एक लाख 72 हजार रुपए जमा करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी खुद को असम राज्य का अधिकारी बताकर पीड़ित को धमकी दे रहे थे।

पुलिस के मुताबिक इस वर्ष अक्टूबर में एक लड़की ने पीड़ित से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। इसके बाद व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की युवती ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इसके बाद युवती के गिरोह के सदस्यों ने शिकायतकर्ता को पुलिस में शिकायत देने की धमकी देकर अपने बैंक खाते में एक लाख 72 हजार रुपए डलवा लिए। आरोपी खुद को असम सरकार के अधिकारी बता रहे थे।

Advertisement

फंसाने की धमकी दी थी

पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उस पर ऑनलाइन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। आरोपियों ने उससे कहा था कि यदि उनके बैंक खाते में रकम नहीं डाली जाएगी तो वे मामला दर्ज कर देंगे। इसमें उसे तीन साल की सजा होगी। इससे डरकर पीड़ित ने आरोपियों के बैंक खाते में रकम जमा करवा दी थी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *