5वीं पास वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, इन पदों पर करें अप्लाई

Naukari

सरकारी नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है। कई पद ऐसे होते हैं जिनमें कम शिक्षा प्राप्त कर चुके लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। हाल ही में जिन लोगों ने 5वीं पास की है, उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहारा मौका मिला है। दरअसल छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। फिलहाल इसको लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। आइए जानते है इससे जुड़ी खास बातों के बारे में यहां।

छत्तीसगढ़ नगर सेना अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने इन पदों पर वैकेंसी निकाली है। कुल 2215 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। फिलहाल इन पदों के लिए एप्लीकेशन लिंक जारी नहीं हुआ है। 10 जुलाई के दिन लिंक खुलेगा और 10 अगस्त 2024 तक आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। आप firenoc.gov.in. यहां से आप इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं।

Advertisement

जानिए पद से जुड़ी खास बातें यहां

इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स 12वीं पास होने चाहिए। एसटी कैटेगिरी के हैं तो आप 8वीं पास होने पर भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, अनुसूचित जनजाति के हैं तो 5वीं पास भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इन्हें उम्र सीमा को लेकर भी छूट मिल सकती है। कई लेवल की परीक्षा के बाद सेलेक्शन होगा। इसके अंदर सबसे पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इसे पास करने के बाद ही आप लिखित परीक्षा दे पाएंगे। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए चुने जाएंगे उन्हें 12,700 रुपये से लेकर 18,900 रुपये तक सैलेरी मिलेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *