तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाले गुरुचरण सिंह सोढ़ी को तो आप सभी जानते ही होंगे। सालों तक गुरुचरण सिंह ने रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाया था। बाद में वो अचानक से शो से गायब हो गए थे। अब जाकर उन्होंने इस शो को छोड़ने के पीछे की वजह खुलकर बताई है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें मेकर्स ने किस तरह से शो से बाहर निकाला था।
सिद्धार्थ कानन के साथ हुए एक इंटरव्यू में गुरुचरण ने बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें बिना बताए ही शो से बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा- ‘तारक मेहता मेरी फैमिली की तरह है क्योंकि अगर मैं उन्हें फैमिल नहीं मानता, तो मैंने उनके बारे में बहुत सी बातें कही होतीं जो मैंने नहीं कीं। 2012 में उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया, मैंने शो नहीं छोड़ा। एक्टर ने आगे अपनी बात में कहा, ‘उस समय डील और समझौते के बारे में कुछ बातचीत चल रही थी। उन्होंने मुझे ये भी नहीं बताया कि वे मेरी जगह लेने जा रहे हैं, मैं दिल्ली में था और मैं अपनी फैमिली के साथ बैठा था और हम तारक मेहता देख रहे थे। उस एपिसोड में, धरम पाजी के पास फिल्म प्रमोशन या कुछ और के लिए एक कैमियो था।’
इस वक्त हैरान रह गए गुरुचरण
अपनी बात में गुरुचरण ने आगे बताया, ‘मैंने कहा वाह, धरम पाजी यहां हैं और उस एपिसोड में उन्होंने नए सोढ़ी को पेश किया। जब मैंने देखा तो मैं हैरान रह गया। मैं इसे अपने माता-पिता के साथ देख रहा था और वे बहुत हैरान थे। मेरी जगह लेने के बाद वे बहुत दबाव में थे। यहां तक कि मुझ पर भी दर्शकों का काफी दबाव था। जब मैं जिम जाता था तो लोग कहते थे कि तुमने क्यों छोड़ दिया? मजा नहीं आ रहा है तुम्हें वापस चले जाना चाहिए और वे गुस्से में ऐसा कहते थे। लोग मुझे वैसे ही डांटेंगे जैसे तुम अपने परिवार वालों को डांटते हो. मैंने कहा ये मेरे ऊपर नहीं है, ये मालिकों पर निर्भर है।