भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक संग उनके अलग होने की खबरों ने सभी को हैरानी में डाल दिया था। काफी वक्त तक दोनों ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने इसे सोशल मीडिया के जरिए स्वीकारा था। फैंस इस खबर से काफी निराश भी नजर आएं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्यार में धोखा मिलने के चलते नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अलग हुए थे।
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। हार्दिक इस वक्त किसी हसीना को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि वो इन दिनों ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं। इस बात का पता इस चीज से लगता है कि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ने अपने वेकेशन से जुड़ी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों की लोकेशन सेम नजर आ रही है। ऐसे में दोनों से जुड़ी तस्वीरों को देखकर फैंस काफी हैरान हो गए हैं। अब सभी इस चीज पर यकीन कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या ने ही नताशा को धोखा दिया होगा।
अनन्या पांडे संग जोड़ा जा रहा था नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या का नाम अनन्या पांडे संग जोड़ा जा रहा था। ऐसा इसीलिए क्योंकि अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की शादी के फंक्शन के वक्त दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी।