हरियाणा की एस्टीमेट कमेटी ने किया राजस्थान विधानसभा का दौरा

फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा की एस्टीमेट कमेटी ने राजस्थान विधानसभा का दौरा किया और वहां दोनों राज्यों की कमेटियों ने एक दूसरे के साथ नॉलेज साझा की। इस कमेटी में तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर भी शामिल रहे। हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल में एस्टीमेट कमेटी के अध्यक्ष विधायक सुभाष सुधा सहित भाजपा और कांग्रेस के तीन-तीन विधायक शामिल रहे।

उन्होंने राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के साथ विधानसभा की कार्यवाही एवं अन्य जानकारी ली और राज्य भ्रमण किया। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने बताया कि इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य दोनों राज्यों की एस्टीमेट कमेटियों की आपस में नॉलेज शेयरिंग करना था। हमने राजस्थान की एस्टीमेट कमेटी के कार्य करने का तरीका देखा और उन्हें भी अपनी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा हमने राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के तौर तरीके भी देखे।

Advertisement

इस प्रकार के जानकारी साझा करने वाले कार्यक्रमों से अपनी व्यवस्था को और सुधारने का अवसर प्राप्त होता है, जिसका लाभ आखिरकार राज्य की जनता को ही मिलता है।श्री नागर ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार खुले दिल से जनता की बेहतरी के लिए काम कर रही है। हम अपनी कार्य प्रणाली में निरंतर सुधार भी करते रहना चाहते हैं। इसी को आधार बनाकर यह जानकारी भ्रमण किया गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इसका बड़ा लाभ राज्य की जनता को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य के विकास में ऐस्टीमेट कमिटी बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। तमाम विकास की योजनाओं को निर्गत करने के लिए ऐस्टीमेट कमिटी सहमति देती है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में नई जानकारियों के साथ हम और बेहतर विकास योजनाएं बना सकेंगे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूबे के सभी 90 विधानसभाओं में समान एवं पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के पालन के लिए इस दौरे में कांग्रेस के भी तीन विधायकों को शामिल किया गया था। गौरतलब है कि इस दौरे में भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा सहित कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, अमित सिहाग एवं मेवा सिंह भी शामिल रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *