हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने कोविड सेवकों को कोविड सैनिक सम्मान से नवाज़ा

रीदाबाद,  28 जुलाई : आज हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने एक नम्बर बी ब्लाक समुदा यिक केंन्द्र में एक नम्बर ईएसआई डिस्पेंसरी के डाक्टरों व नर्सों को कोविड सैनिक सम्मान से नवाज़ा जिसमें समाजसेवी वासदेव अरोड़ा व सुशील भाटिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कंटा ने किया व मंच संचालन महासचिव तेजिन्द्र खरबंदरा ने किया । प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि इन कोविड सेवकों ने सैनिकों की तरह हमारे जीवन की कोरोना से रक्षा की , जिस कोरोनाकाल में हम अपने घरों में रह कर स्वंम को कोरोना से बचा रहे थे उस दौरान में यह कोरोना सेवक अपनी जान की परवाह किये बिना हर भारतवासी के जीवन को बचा रहे थे । मुख्यअतिथि सुशील भाटिया ने कहा कि कोरोना काल में देशवासियों ने इन कोरोना सेककों की सेवा मेें भगवान के दर्शन किये । वासदेव अरोडा़ ने कहा कि कोरोना सेवकों ने माँ के रूप में दूसरा जन्म दिया है। कोविड सैनिक सम्मान से नवाज़े गये सेवक सीमा , दीपक , ऊषा रानी , शिवा , ऊषारानी गेरा , राजेश चौहान , सुनील , पूनम कुमार व अजय ,प्रीता आहूजा ,कोमल व ममता सोनी । इस मौके पर बडखल अध्यक्ष परमजीत कौर, रंजनी बहल महिला विंग प्रधान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजंय कंटा, उपाध्यक्ष अश्विनी कालड़ा , महासचिव तेजिन्द्र खरबंदा, बौद्व राज मक्कड़ उपाध्यक्ष, सचिव परविन्द्र मल्होत्रा , सचिव संजय चौधरी ,प्रिंस रहेजा, प्रबंधक सचिव गिरधारी लाल अरोड़ा,रवि ढुढेजा सचिव , मोनिक आज़ाद युवा प्रधान, सारांश कुमार,जुगेन्द्र कुमार, पवन कुमार, कु. सरला विरमानी,अनिल कुमार,मनोहर नागपाल, अनिता कुमार, मोहन वासुदेवा, विनोद कुमार भाटिया उपस्थित थे ।

Advertisement

 

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *