अग्रवाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बल्लबगढ़ को हरियाणा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (हरेडा) द्वारा बल्लबगढ़ स्थित अग्रवाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय को संस्थानों और संगठनों की श्रेणी (4ए) में राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (एसएलईसीए 2020)  के लिये चुना गया और आज यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्णकांत गुप्ता जी को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विद्युत एवं  नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री माननीय श्री रणजीत सिंह जी ने  डॉ. हनीफ कुरैशी, महानिदेशक, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा एवं हरेडा की उपस्थिति में

प्रदान किया। पुरस्कार में शील्ड, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कार दिया गया। ज्ञात हो कि महाविद्यालय नाक द्वारा ए++ ग्रेड में प्रत्यायित हरियाणा राज्य का पहला महाविद्यालय है और यूजीसी द्वारा कॉलेज विथ पोटेंशियल फ़ॉर एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त है। माननीय श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता जी, प्रधान, प्रबंध समिति एवं उनकी समस्त टीम की रहनुमाई में महाविद्यालय लगातार उन्नति के पथ पर अग्रसर है।

Advertisement

महाविद्यालय को यह पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण और संवर्धन के लिए किए गए अनूठे प्रयासों के लिए दिया गया है। महाविद्यालय में रूफ टॉप ग्रिड कनेक्टेड सोलर पैनल सिस्टम के अतिरिक्त एलईडी और सोलर लाइट का उपयोग किया जाता है।

कॉलेज में अच्छी तरह से परिभाषित ऊर्जा और गुणवत्ता और पर्यावरण नीति है। कॉलेज आईएसओ 9001:2015 और 14001:2015 प्रमाणित है। हरित कक्ष, हरित शिक्षाशास्त्र, कार्बन उत्सर्जन में कमी का भी पूरा प्रबन्ध है। कॉलेज में सीखने और प्रगति के लिए सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल वातावरण है। श्री देवेंद्र गुप्ता जी  ने महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में जिसने सभी को प्रभावित किया है, इस अनुकरणीय उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल और पूरे स्टाफ को बधाई दी।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *