हरियाणा के लोग अब ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे सूचना, पहली बार हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल
- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अभी सरकारी कार्यालय जाना पड़ता था लोगों को
- अब लोग https://rtiharyana.gov.in/ इस लिंक पर कर सकते हैं आवेदन, ऑनलाइन ही मिल जाएगा जवाब
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना प्राप्त करने वालों के लिए पॉयलट प्रौजेक्ट के रूप में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल लांच किया. इसी के साथ ही सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को अधिक से अधिक डिजिटलाइजेशन करने की मुहिम में आज एक और अध्याय जुड़ गया.
मुख्यमंत्री का ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाना भी है. इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त अरूण सांगवान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी तथा द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी.
इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त अरूण सांगवान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पोर्टल पर प्रथम अपील के रूप में एसपीआईओ द्वारा जानकारी डाली जाएगी तथा द्वितीय अपील के रूप में राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा सुनवाई की जाएगी. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि आरम्भ में पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पोर्टल को मुख्य सचिव कार्यालय तथा हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय से जोड़ा गया है.