मेट्रो अस्पताल में हुआ हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन

फरीदाबाद । मेट्रो हार्ट इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीस्पेशलिटी ने रोटरी क्लब के सहयोग से हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया ।  इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर  पर आईपीएस डॉ. अंशु सिंगला मौजूद थी । वही विशिस्ट अतिथि के रूप में ग्रुप डायरेक्टर मेट्रो ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल की श्रीमती  पूनम लाल रही। पार्टनर ऑफ हेल्थ कॉन्क्लेव के रूप में विभिन्न एनजीओ ने सहयोग दिया।

इस मौके पर आईपीएस डॉ. अंशु सिंगला ने नारी शक्ति पर  जोर दिया और हर स्थिति में महिला को मजबूत रहने को कहा। ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती पूनम लाल ने कहा के महिला हर रूप में अपने आपको ढाल सकती है चाहे वह एक माँ का रूप हो या पत्नी का। डॉक्टर विनीता  ने महिलाओ से  संबंघित  रोगो के बारे चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओ को अपनी बीमारी नही छुपानी  चाहिए बीमारी कोई  भी हो बाद में घातक हो सकती है।

Advertisement

इस अवसर पर DAV पब्लिक स्कूल की  प्रिंसिपल श्रीमती अनीता गौतम ने यहां मौजूद सभी महिलाओ का धन्यवाद किया और कहा महिलाओ को अपने अधिकार के लिए आगे आना चाहिए। मेट्रो अस्पताल के सीनियर एडवाइजर एवं सी इ ओ मेजर जनरल वीके दत्ता ने प्रोग्राम के अंत में सबका ध्यानवाद किया। इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद टूलिप्स से डॉक्टर निधि अग्रवाल, सोलफुल लिविंग से पूजा गुप्ता, बन्नूवाल वेलफेयर से आशा भटिआ, मिशन जाग्रति से प्रवेश मालिक एवं रानी, उड़ान एनजीओ से सारिका, रॉकिंग ग्रुप ऑफ फरीदाबाद से गीता, प्रोत्साहन चेरिटेबल ट्रस्ट से नम्रता, बदलाव हमारी कोशिस से सुषमा यादव, वीरांगना नारी शक्ति से सुनीता गुप्ता, वीर भारत ट्रस्ट से संगीता नेगी आदि मौजूद थे ।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *