हरियाणा का फरीदाबाद क्षेत्र एक बार फिर से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पर एक दोस्त की मदद करना एक लड़की को भारी पड़ गया। अंजु नाम की लड़की पर नुकीली चीज से वार किया गया, लेकिन जैसे-तैसे करके उसने खुद को बचा लिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज कर ली है।
पुलिस को दर्ज करवाई एफआईआऱ में अंजु नाम की एक लड़की ने बताया कि वो अपनी दोस्त खुशी और सीया के साथ बाजार घूम रही थी। इस दौरान खुशी ने उन्हें बताया कि उसका निखिल नाम के एक लड़के के साथ झगड़ा चल रहा है। ऐसे में खुशी के कहने पर वो और उसके बाकी दोस्त निखिल के पास बातचीत के लिए चले गए। निखिल और खुशी जब आपस में बात कर रहे थे तो उस वक्त उनके बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर निखिल ने किसी नुकीली चीज के साथ वार करने की कोशिश की, लेकिन तीनों अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।
परिवार के सामने ऐसे आई सच्चाई
अंजु ने आगे बताया कि पहले तो डर के चक्कर में उन्होंने अपने परिवारवालों से ये बात छिपाकर रखी हुई थी, लेकिन निखिल ने जो वार उनकी पीठ के ऊपर किया था उसके चलते बाद में उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ऐसे में घरवाले को उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। इसके बाद सारी सच्चाई उनके सामने आ गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंजु ने अपनी शिकायत में निखिल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।