फरीदाबाद में ये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, जानें आज का रेट

gold and silver price

फरीदाबाद के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 50,360.0 रहा। कल की तुलना में सोना आज 370.0 रुपये अधिक रहा।

वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 68,520.0 रुपये रहा। कल फरीदाबाद के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 49,990.0 रुपये और चांदी का भाव 67,400.0 रुपये था।

Advertisement

फरीदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 46,163.0 रुपये रहा।

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *