फरीदाबाद, 28 जुलाई : हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखे जाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के पुरोधा थे और समाज में उनका पूज्यनीय स्थान है। हिसार में 7200 एकड़ में एयरपोर्ट बन रहा है। यहां रनवे की लंबाई बढ़ाकर 3300 मीटर की जा रही है, जिसका कार्य मई 2022 तक पूरा होने की संभावना है। एयरपोर्ट के विस्तार के बाद इसकी संचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी और बड़े कार्गो विमान यहां उतर सकेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखकर वैश्य समाज को बड़ी सौगात दी है। वैश्य समाज के लिए यह गौरव की बात है और प्रदेश का समस्त वैश्य समाज मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता है। श्री सिंगला ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जहां पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के रिकॉर्ड तोड विकास कार्य किए जा रहे हैं। मनोहर लाल जी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर रखने से समस्त वैश्य समाज में खुशी की लहर है।