होममेकर को भी खुशियां मनाने का पूरा हक- मनमोहन गर्ग

फरीदाबाद। जो अपनी पूरी जिंदगी परिवार को बनाने में लगा देती हैं, उन होममेकर को भी पूरा हक है कि वह अपने लिए खुशियां बटोर सकें। यह बात फरीदाबाद के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने आज सेक्टर 37 में वैश्य अग्रवाल लेडीज ग्लोबल सोसाइटी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।

उपमहापौर मनमोहन गर्ग अपनी पत्नी निशा गर्ग के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुुरुआत की। इस अवसर पर श्री गर्ग ने कहा कि हमारे जीवन को एक आकार देने वाली होममेकर की खुशियों का भी हमें ख्याल रखना चाहिए।

Advertisement

आज वैसे भी बढ़ता जमाना है जब वह केवल चौके तक सीमित नहीं है और दुनिया जहां की जिम्मेदारियां भी निबाह रही है। लेकिन उसे आज भी चौके की चिंता सताती है। हमारी होममेकर आज भी चिंतित है कि घर के किस सदस्य को कब और क्या चाहिए।

श्री गर्ग ने कहा कि हमारी सरकार भी महिलाओं की सुविधाओं को लेकर चिंतित रहती है। हमारी सरकार ने उज्जवला योजना को लागू कर जहां करोड़ों महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाई है वहीं भेदभाव करने वाले तीन तलाक को भी खत्म करने के लिए कानून बनाया है। इससे आधी आबादी कहे जाने वाले वर्ग में खुशियोंं की मात्रा बढ़ी है।

Advertisement

संस्था की अध्यक्षा रीनी अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण दो वर्ष से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। लेकिन इस वर्ष सभी ने इसमें उत्साह के साथ भागीदारी की है। कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके विजेताओं को मुख्य अतिथि उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संस्था की सचिव रश्मी मंगला, निशी गुप्ता, सारिका गुप्ता, कविता जिंदल, प्रतिभा मित्तल, जया गोयल, अंजू अग्रवाल, साधना जैन, आरती जैन, नीलम सर्राफ, संग्या गुप्ता, पूनम गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *