एचटैट की लिखित परीक्षा एचवीएसबी की हिदायतों के अनुसार हो संचालित: सतबीर मान

फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि जिला में आगामी शनिवार व रविवार 18 तथा 19 दिसम्बर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा  हरियाणा टीचर योग्यता परीक्षा के लिए लिखित परीक्षाओं का निर्बाध रूप से संचालित करें। जिला फरीदाबाद में लिखित परीक्षा के सही संचालन के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरकार द्वारा जारी सख्त हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों द्वारा कोताही बरतने वाले और अनुपस्थित रहने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही करके एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए है।

   एडीसी सतबीर मान आज बुधवार को लघु सचिवालय के हाल में परीक्षाओं के संचालन मे लगे विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के प्रिसीपल तथा प्राध्यापक गण को परीक्षाओं के बेहतर और सफल संचालन के लिए टिप्स दे रहे थे।

Advertisement

   उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रो में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी ही अन्दर जा सकते थे। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रो के अन्दर जाने पर बोर्ड द्वारा जारी कानूनी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी रही।

   उन्होंने कहा बोर्ड की परीक्षा सफल संचालन के लिए एचटैट की लिखित परीक्षाओं के लिए फरीदाबाद में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। परीक्षाओं के संबंध में, इंस्पैकटिंग आफिसर, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, ट्रांसिट अफसर और परीक्षा केंद्रो के अधीक्षकों सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल से परीक्षाओं का सफल संचालन बेहतरीन तरीके से करें। लिखित परीक्षा के दौरान एसडीएम  को नोडल इंचार्ज व सीटीएम/जिला राजस्व अधिकारी परीक्षा के आयोजन संबंधी सभी प्रबंधो के लिए सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और ट्रांजिट अफसर, इंसपैक्टिग आफीसर तथा परीक्षा केंद्रो के अधीक्षक अपने कार्य दायित्व से जुड़े दायित्वों के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की हिदायतों के अनुसार पूरी तरह जानकारी हासिल कर उन्हें दिशा निर्देश दिए और परीक्षा केंद्रो से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया। परीक्षा केंद्र अधीक्षक और परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे पुलिस टीम के इन्चार्जो ने आपसी तालमेल बना कर ड्यूटियां दें। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।

Advertisement

   अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वे भी अपने दायित्व बारे में पूरी जानकारी हासिल करके व्यवस्थित रूप से परीक्षाओं की योजना बनाकर उसके सही क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। ट्रांजिट आफिसर को सेंसिटिव मटेरियल लाने व ले जाने के लिए कमीशन की हिदायतो की पूर्ण जानकारी ले लें।

   अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर ने कहा कि एचएसएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना सभी अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जाएगी। क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। सरकार द्वारा जारी सख्त निर्देशों के अनुसार उसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

   परीक्षाओं के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव के लिए नियमों की भी पूरी पालनाएं सुनिश्चित की जाएं।

   एडीसी ने कहा कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का परीक्षा के दौरान निरीक्षण करेंगे। जबकि ट्रांजिट आफिसर व इंसपैक्टिंग आफिसर परीक्षा के दौरान संबंधित परीक्षा केंद्र में सेंसिटिव मेटेरियल को जिला खजाना अधिकारी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए और परीक्षा केंद्रो की पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पंखे, दीवार घड़ी पेयजल, सैनिटाइजर, शौचालय तथा साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारियों ने पूरा ध्यान रखा कि सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक हो। उसको केंद्र में अंदर जाने नही देंगे। यदि स्कूलों के अन्दर वाल पेंटिंग या ब्लैक बार्ड आदि पर ऐसी सामग्री लिखी गई हो या पेंटिंग है तो उस पर कागज चस्पा करना सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement

   आपको बता दें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जिला फरीदाबाद में ली जाने वाली एचटैट  की लिखित परीक्षा के लिए 18 दिसम्बर को प्रातःकालीन सत्र और 19 दिसंबर को प्रातः व सांय कालीन दोनों सत्रों के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस दौरान  बोर्ड की हिदायतों के अनुसार परीक्षा की गारिमा, पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र वार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और  ट्रांसिट आफिसर, इंसपैक्टिंग आफिसर और पुलिस अधिकारी व कर्मचारी  नियुक्त किए गए  है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *