हमने जहर खा लिया है, हमें बचा लो

हरियाणा के फरीदाबाद में प्रेमी युगल ने होटल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, युवक की शादी अप्रैल में हुई थी। आत्महत्या करने से पहले दोनों ने अपने परिजनों को फोन करके बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। हमें बचा लीजिए।
इसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, , जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। प्रेमी युगल की पहचान मोहित (30) और तनु (21) के रूप में हुई है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोनों ने उपचार दौरान तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक, मोहित की शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी। मोहित ने जहर निगलने के बाद अपने घर फोन करके बताया कि मैंने और मेरी फ्रेंड तनु ने जहर खा लिया है, हमें बचा लो। इस सूचना के मिलने के बाद मोहित के परिजनों ने दोनों को अकॉर्ड हॉस्पिटल सेक्टर 86 में भर्ती कराया। जहां पर मोहित अवाना की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Advertisement

वहीं प्रेमिका तनु अकॉर्ड हॉस्पिटल से निकाल एशियन अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर पल्ला थाने इलाके में मामला दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई अमल में लाई गई। वहीं आज दोनों के शवों का बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *