बल्लभगढ़ : पत्नी से हुआ झगड़ा तो युवक ने छोड़ा घर, 8 महीने गुजार दिए रैन बसेरों में, जानें मामला

फरीदाबाद : पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होती रहती है, लेकिन बल्लभगढ़ में बीवी से नाराज हुआ एक शख्स घर छोड़कर चला गया। पत्नी से झगड़े के बाद गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने घर लौटने का विचार छोड़ दिया और रैन बसेरों में रहने लगा। दिन हफ्तों में बदले और हफ्ते महीने बन गए, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिवार ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद भी कई महीने तक कुछ हुआ नहीं। अब करीब 8 महीने बाद पुलिस ने उसे रैन बसेरे से निकालकर घर पहुंचाया है।

शहर में ही था युवक, नहीं ढूंढ पा रही थी पुलिस

Advertisement

एक ही शहर में होने के बावजूद महीनों तक पुलिस लापता व्यक्ति को नहीं ढूंढ़ पाई। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जुलाई-2021 में पुलिस थाना सिटी बल्लभगढ़ में गुमशुदगी की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें युवक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा ऑटो चलाता है। शादीशुदा है और उसकी एक छोटी बच्ची भी है।

पत्नी से हुआ था झगड़ा

Advertisement

किसी बात को लेकर उनके बेटे का पत्नी से झगड़ा हो गया था। इससे नाराज होकर वह घर से चला गया था। इसके बाद थाने की पुलिस ने इस मामले को खास अहमियत नहीं दी। महीनों बाद फाइलों की पेंडेंसी बढ़ी तो मामला क्राइम ब्रांच कैट को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके बाद फिर से क्राइम ब्रांच ने युवक की तलाश शुरू की।

रैन बसेरों में रह रहा था युवक

Advertisement

कैट प्रभारी सरजीत ने बताया कि सूत्रों व सर्विलांस की मदद से क्राइम ब्रांच कैट को पता चला कि युवक फरीदाबाद स्थित बड़खल फ्लाईओवर व ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरों में रह रहा है। युवक दिन में ऑटो चलाता और शाम को रैन बसेरों में जाकर सो जाता। पुलिस टीम ने युवक की तलाश करके उससे बातचीत की और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद युवक घर वापस जाने के लिए मान गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक को उसके परिजनों के हवाले किया गया।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *