केरल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इस पैकेज का उठाए मजा

kerala tourist

किसी भी जगह पर घूमने से पहले अपना बजट हर कोई तैयार करता है। ऐसे में कई बार आईआरसीटीसी लोगों को बंपर ऑफर घूमने के लिए देता है। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है। आईआरसीटीसी केरल की सैर के लिए एक स्पेशल टूर का पैकेज लेकर आया है, जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान होगा। हम आपको इसके खर्च और बाकी डिटेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर कोई ये जानता है कि भारत का राज्य केरल अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा जाना जाता है। देश ही नहीं पूरे विदेश में भी इसकी जमकर तारीफ होती है। ऐसे में यदि आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सस्ता और बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। जिस पैकेज का ऑफर दिया गया है उसका नाम Celestial Kerala Tour ex Mumbai है। इसके अंदर कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम की सैर का मौका आपको मिल सकता है।

Advertisement

केरल पैकेज को लेकर जानकारी

6 दिन और 5 रात का पैकेज इसमें मौजूद है। मुंबई से कोच्चि जाने और आने के लिए आपको फ्लाइट की भी सुविधा मिल रही है। इसके अंदर मील में ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों मौजूद है, लेकिन आपको लंच की व्यवस्था खुद करनी पड़ेगी। 3 स्टार होटल और ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा आपको मिल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 54,300 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 41,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 40,300 रुपये का चार्ज देना होगा। अक्टूबर 2024, 11 फरवरी और 4 मार्च 2025 को आप इसका आनंद उठा सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *