फसल बीमा नही करवाना है तो किसान अपने बैंक से करें सम्पर्क

फरीदाबाद। कृषि उपनिदेशक डॉ महावीर सिंह ने कहा कि अगर कोई किसान अपनी रबी की फसलों का बीमा नही करवाना चाहता तो वे अपने बैंक में जाकर अधिकारियों से सम्पर्क जरूर करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में रबी की फसल गेहूँ, सरसों, जौ, चना तथा सूरजमुखी का बीमा किया जा रहा है।

ज्यादातर किसानों की फसलों के बीमा के पैसे बैंक में करवाई लिमिट के आधार पर कट जाते है। मगर जिला जो किसान अपनी रबी की फसल का बीमा नही करवाना चाहते है। उनकी फसलों का भी बीमा हो जाता है। अगर कोई किसान बीमा नही करवाना चाहता तो वो अपने बैंक में जहां लिमिट /कृषि लोन करवाया हुआ है।

Advertisement

वहां जाकर फसल बीमा की अन्तिम तारिख 31 दिसम्बर से एक हफ्ते पहले यानी मतलव 24 दिसम्बर से पहले बैक में लिखित में देकर आए कि मैं अपनी रबी की फसलों का बीमा नही करवाना चाहता।

   उन्होंने बताया कि जो किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते है वो फसल बीमा प्रिमियम राशि 24 दिसम्बर के बाद ऑटोमैटिक कट जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पिछले साल की फसल की जगह अन्य/दूसरी फसल बिजाई की है तो वह फसल भी आपने बैंक में जाकर 24 दिसम्बर से पहले लिखित में दें कि मैंने अब की बार गेहूँ की जगह सरसो या चने की फसल की बिजाई सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फसल विविधिकरण करके की है। ताकि उसी फसल का बीमा किया जा सके।

Advertisement

   उन्होंने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि फसल में प्राकृतिक नुकसान होने के बाद किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पास बीमा क्लैम की एप्पलीकेशन लेकर आते है। जब विभाग द्वारा सर्वे करने पर पता चलता है कि बीमा किसी और फसल का हुआ है तथा खेत में बिजाई किसी दूसरी फसल की की गई है। बीमा करवाने से पहले किसान इन सब बातो का ध्यान जरूर रखे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *