फरीदाबाद। रेलवे ने दयाल नगर में रेलवे की जमीन पर कब्जा करके बैठे लोगों को नोटिस देने शुरू कर दिए हैं। रेलवे 250 से ज्यादा लोगों को नोटिस दे चुका है। इससे कब्जेधारियों में हड़कंप मचा हुआ है मार्च के बाद रेलवे अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
रेलवे धीरे-धीरे रेलवे लाइन के साथ-साथ कब्जे को हटाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। लोगों ने यहां वर्षों से रेलवे की जमीन पर कब्जे किए हुए हैं। अब लोग अपने कब्जे बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं।
जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी से भी इन लोगों ने संपर्क किया था। उन्होंने लोगों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी रेलवे एसी नगर, कृष्णा नगर और राम नगर आदि इलाकों में 681 से ज्यादा नोटिस दे चुका है। यहां भी मार्च के बाद जाम में जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।
नीलम पुल से लेकर एसी नगर, कृष्णा कॉलोनी और रामनगर में रेलवे की जमीन पर 40-50 वर्ष से अवैध कब्जे हैं। रेलवे कई बार लोगों को कब्जा मुक्ति के लिए नोटिस जारी कर चुका है।