फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास अभिकरण से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महा सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस महासफाई अभियान में जन प्रतिनिधियों,धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं तथा नेहरू युवा केन्द्रों के युवाओं सहित आम लोगों को भागीदार बनाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सतबीर मान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह महा सफाई अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूहं से विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री देवेंद्र सिंह टोहाना से और जिला फरीदाबाद में जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत दयालपुर खंड हल्लभगढ़ में आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे।