डीसीपी क्राइम के निर्देश पर एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्राचं डीएलएफ प्रभारी अनिल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गौतम बुद्ध नगर से किया काबू।अन्य आरोपियो को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार।
बता दे कि कल तिगांव मे करीब 4 बजे नाली विवाद मामले में दो पड़ोसियों का आपसी झगड़ा हुआ जिसमें आरोपी पक्ष ने पिडिति पक्ष के पकजं की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी थी।
पानी निकासी के लिये नाली विवाद में मृतक पंकज के चाचा के लड़के सोनू की शिकायत पर आरोपी पवन, राहुल पुत्र नरेश , एवं नरेश,धरमवीर पुत्र लालाराम शिमला पत्नी नरेश और लालाराम के खिलाफ, लाठी डंडा और चाकुओ से योजनाबद्ध तरीके से हमला करने की धाराओं के अंतर्गत थाना के तिगांव में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पंकज का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया गया है। पीड़ित एवं आरोपी पक्ष दोनों पड़ोसी हैं
हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वारादात के बाद फरार हो गए थे जिनकी तलाश मे क्राइम ब्रांच द्वारा फरीदाबाद व यूपी में छापेमारी की जा रही थी। वारदात मे नामजद चार आरोपी को काबू करने में सफलता मिली है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। PRO