बल्लभगढ़। सेक्टर 3 में गुड़गांव कैनाल पर बनाये गए 6 लाइन पुल और नगर निगम द्वारा बनाई गई करीब 1 किलोमीटर लंबी 6 लेन रोड का किया उद्घाटन, जनता को किया समर्पित
बल्लबगढ को फरीदाबाद विधानसभा से जोड़ने वाला सिचांई विभाग ने करीब 7 करोड़ 50 लाख की लागत से पुल तैयार किया है।
वही नए पुल से 6लेन रोड पर निगम ने करीब 2 करोड़ से ज्यादा खर्च किए है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने कहा विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बल्लबगढ के विकास पर पूरा ध्यान दिया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा पूर्व की सरकारों में जनप्रतिनिधियों की नीयत साफ नही थी इसलिए बल्लबगढ पिछड़ा हुआ था।
सात साल में भाजपा सरकार में यहाँ के विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की सूरत बदली है. आज बेटियों के पढ़ने के लिए स्कूल, कालेज और आरएमसी सड़क ,सीवर और 4 नए पुल बनवाये है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा यदि कोई भी पूछेगा तो कहेंगे विकास कराने में प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा नंबर एक है।