बल्लभगढ़। इंद्रा कॉलोनी के एक मकान में रखी अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर करीब 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात और 3 लाख रुपये नकदी चुराकर ले गए। घटना के समय घर में सास-बहू मकान की पहली मंजिल पर सो रही थीं। घटना 18 दिसंबर की रात हुई। पुलिस ने शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया है।
इंद्रा कॉलोनी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वह खेती की वजह से अपने गांव गया हुआ था। बेटा अपने काम के सिलसिले में लखनऊ गया था। 18 दिसंबर की रात उसकी पत्नी और बेटे की पत्नी घर में अकेले थे। दोनों मकान की पहली मंजिल पर सो रहे थे। 19 दिसंबर की सुबह 5 बजे उठकर जब परिजनों ने देखा तो घर का समान बिखरा पड़ा हुआ था।
लकड़ी की अलमारी का ताला व सन्दूक का ताला टूटा हुआ था। चोर करीब 11-12 लाख रुपये कीमत के उनकी पत्नी, बहू के सोने-चांदी के गहने और करीब 3 लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।