अरबों रुपये का टैक्स देने के बावजूद मिलती हैं गड्डेदार गंदे पानी से भरी सड़कें

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बी आर भाटिया, एफआईए इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान  के सी लखानी एवं पूर्व प्रधान सज्जन जैन विगत दिवस फरीदाबाद नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्रर यशपाल यादव आईएएस से मिले।

हरियाणा के विकास के लिए अरबों रुपये का टैक्स देने वाला फरीदाबाद का उद्योग जगत फिलहाल औद्योगिक सेक्टरों की दुर्दशा से चिंतित है। फरीदाबाद उद्योग जगत की त्रिमूत्री के.सी.लखानी , सज्जन जैन और बी.आर.भाटिया नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मिलकर औद्योगिक सेक्टरों में खस्ताहाल सड़कों पर चिंता जताई है। वॉयस ऑफ फरीदाबाद ने हाल ही में शहर के औद्योगिक क्षेत्र की दुर्दशा को लाइव दिखाने की मुहिम की शुरूआत की है।

के सी लखानी ने श्री यादव का नगर निगम कमिश्रर के रूप में स्वागत करते विश्वास व्यक्त किया कि अब औद्योगिक क्षेत्रों में सडक़ों की दुर्दशा में सुधार, पानी की निकासी सहित अन्य सुधार के कदम उठाए जाएंगे।
प्रधान बी आर भाटिया का कहना था कि जिला उपायुक्त के रूप में श्री यादव अपनी प्रतिभा एवं क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। विश्वास किया जाना चाहिए कि अब नगर निगम में भी सुधार का दौर आरंभ होगा।
पूर्व प्रधान सज्जन जैन का कहना था कि नगर निगम कमिश्रर के रूप में श्री यादव से फरीदाबाद उद्योग जगत को बहुत उम्मीदें हैं। उम्मीदें तभी पूरी होंगी यदि श्री यादव को पूरी अवधि टिक कर काम करने का अवसर सरकार देगी।

Advertisement
सडक़ों पर बने गहरे गड्ढ़े और उनमें भरा पानी
श्री लखानी ने श्री यादव का ध्यान सडक़ों की दुर्दशा की ओर दिलाते कहा कि सडक़ों पर बने गहरे गड्ढ़े और उनमें भरा पानी भारी दुर्घटना की आशंका लिये रहता है। इन सडक़ों की तुरंत मरम्मत जरूरी है।
श्री लखानी ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया की दोनों मुख्य सडक़ें व्हर्लपूल चौक और ओसवाल चौक की दोनों ओर, सैक्टर 24 के प्लाट नंबर 119 से 124 और 106 से 112 अत्यंत खस्ता हालत में हैं और सैक्टर 25 में जेसीबी से प्लाट नंबर 85 तक डबल रोड न होने से परेशानी का कारण बनी हुई है।
आपने श्री यादव से अनुरोध किया कि इस दिशा में जल्द से जल्द कार्यवाही कर उद्योग प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को राहत प्रदान करें।
श्री यादव ने एफआईए के अधिकारियों की मांग को गंभीरता से लेते विश्वास दिलाया कि इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाएंगे। “

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *