आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम को अभ्यास कराते नजर आएंगे फरीदाबाद के रोहित शर्मा। जहां राहुल तेवतिया इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई देंगे, वहीं रोहित शर्मा सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा बनेंगे।

गुजरात टाइटंस ने रोहित शर्मा को “साइडआर्म स्पेशलिस्ट” के रूप में अपने साथ जोड़ा है। उनका मुख्य काम बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग देना और टीम की तैयारी को मजबूत करना होगा।
Advertisement
रोहित शर्मा इससे पहले भारतीय डिसेबल टीम के फील्डिंग कोच रह चुके हैं और 2023 में राजस्थान रॉयल्स के साथ भी काम कर चुके हैं। अब गुजरात टाइटंस के साथ जुड़कर उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे फरीदाबाद का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है।
Advertisement