सरकारी नौकरी पाने का सपना हमारे देश में आधे से ज्यादा युवा देखते हैं। अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। कभी-कभी सरकारी नौकरी कर रहे उम्मीदवारों को ये पता नहीं चल पाता है कि आखिर किस जगह पर कौन सी सरकारी नौकरी निकली है। ऐसे में हम उनकी ये परेशानी दूर कर देते हैं। हम लेकर आए हैं सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक गोल्डन चांस। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने 200 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है।
दरअसल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने कॉन्सटेबल पदों पर भर्तियां जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो लोग इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए ये खबर काफी ज्यादा खास है। कुल 202 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इसके अंदर कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)के पद, कॉन्स्टेबल (प्लंबर) के 52 पद, कॉन्स्टेबल (राजमिस्त्री) के 64 पद और कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के 15 पद शामिल हैं।
पदों से जुड़ी खास जानकारियां यहां
जो लोग इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या फिर समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित विषय में पास होना चाहिए। अभ्यार्तियों की उम्र सीमा 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इन पदों के लिए 10 सितंबर से पहले-पहले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।