फरीदाबाद। चोरों ने दिनदहाड़े जवाहर कॉलोनी के एक घर से लाखों के आभूषण व 70 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब मकानमालिक दुकान का सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर कॉलोनी के रहने वाले एस सहगल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे उनकी माता जी अपने भाई के घर मिलने गई थी। उनके जाने के करीब 15-20 मिनट बाद वह भी घर का ताला लगाकर दुकान का सामान लेने के लिए चला गया।
जब करीब 5 बजे उनकी माता जी घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला खुला हुआ था और अलमारी में से कपडे फैले हुये । जहां अलमारी से नकदी और सोना गायब था। चोरी हुए सामान में लाखों के आभूषण व 7 हजार रुपये की नकदी शामिल है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।