एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजेश नागर को दिए ज्ञापन में जिले के सभी कॉलेजों को जेसी बोस यूनिवर्सिटी से जुड़वाने की करी मांग
फरीदाबाद। जिले के अधिकांश कॉलेज एमडीयू के साथ संबद्ध होने के कारण छात्रों को कई बार बेवजह भी रोहतक तक दौड़ लगानी पड़ती है। जिसमें उनका समय और धन दोनों व्यर्थ जाते हैं। इसलिए जिले के कॉलेजों को जिले में ही स्थित जेसीबोस यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध करवाया जाए।
यह मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर को ज्ञापन सौंपते हुए कही। छात्रों ने उन्हें बताया कि फरीदाबाद और पलवल के छात्रों को एमडीयू के कामों के लिए रोहतक जाना बड़ी दिक्कत भरा होता है। हम चार पांच साल से यह मांग उठा रहे हैं कि दोनों जिलों के कॉलेजों को फरीदाबाद स्थित जेसी बोस यूनिवर्सिटी के साथ संबद्ध कर दिया जाए। जिससे हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी।
छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि किसी भी कारण से यदि यह संभव न हो तो एमडीयू का क्षेत्रीय केंद्र फरीदाबाद में खोल दिया जाए।