कल दिनांक 18 सितम्बर 2021 को पद्मश्री स्वर्गीय काका हाथरसी के जन्म एवम अवसान दिवस पर आयोजित कविसम्मेलन में काका हाथरसी ट्रस्ट के प्रमुख एवम काका जी के सुपौत्र श्री अशोक गर्ग द्वारा वर्ष 2019 का एक लाख रुपये की सम्मान राशि का ‘काका हाथरसी सम्मान’ फरीदाबाद के हास्य व्यंग कवि सरदार मंजीत सिंह को देने की घोषणा की गई।
सम्मान समारोह दिल्ली के प्यारेलाल भवन में आगामी 12 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि इसी साल हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्री मंजीत सिंह को वर्ष 2017 के आदित्य-अल्हड़ सम्मान के लिए चुना गया था जोकि हास्य व्यंग्य का प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसमें 2 लाख रुपए की राशि सम्मान स्वरूप दी जाती है।
श्री मंजीत सिंह की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त वे 47 बार कवि सम्मेलन के लिए विदेश यात्राएं कर चुके हैं ।इन दोनों सम्मानों के अतिरिक्त देश-विदेश में उन्हें कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। मूल रूप से हरियाणा के नारनौल से संबंध रखने वाले सरदार मंजीत सिंह फरीदाबाद के उप जिला शिक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए है।