कुशवाह समाज नीरज शर्मा के साथ

एन आई टी में कांग्रेस को मिली प्रवासियों की वोट पूरे प्रदेश के प्रवासियों का भला करेगी : नीरज शर्मा

फरीदाबाद। कुशवाह समाज ने अपना समर्थन एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को दिया। कुशवाह समाज के प्रधान श्रीकांत मौर्य कुशवाह ने बताया की मौर्य, कुशवाह, शाक्य को उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों में तो आरक्षण मिल रहा था। लेकिन हरियाणा में नहीं मिल रहा था। जब की सैनी समाज को आरक्षण मिल रहा था। प्रवासी भाई अपनी इस समस्या से लगातार जूझ रहे थे।जिसके बारे में स्वर्गीय राम लखन कुशवाह ने इस समस्या को स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा के सामने रखा। लेकिन उस समय कोई सुनवाई नही हुई।

लेकिन जब बाबा स्वर्गीय पंडित शिवचरण लाल शर्मा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से जीत कर मंत्री बने। तो उन्होंने इस मामले की हरियाणा सरकार से जोरदार वकालत की और उस समय मुख्यमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बाबा की बात को मान लिया। तथा अब सैनी सहित कुशवाह, मौर्य, शाक्य को हरियाणा में भी आरक्षण मिल रहा। इसके लिए समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का आभार प्रकट किया और अपना पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि समाज के लोग तन,मन,धन से उनके साथ हैं।

Advertisement

इस अवसर पर नीरज शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी भाई मुझे जीता के भेजेंगे। तो हमारी विधानसभा क्षेत्र का भला तो होगा ही। साथ ही पूरे हरियाणा में रहने वाले प्रवासी भाईयों का भला होगा। इसलिए आप सभी कांग्रेस पार्टी के हाथ के निशान पर अपना किमती वोट दे॔ ताकी फरीदाबाद ही नहीं। बल्की पूरे हरियाणा में रहने वाले प्रवासी भाईयों का भला हो सके।

भाजपा का दस वर्ष का राज आप देख चुके हो। नगर निगम से लेकर प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार थी लेकिन इन्होंने प्रवासी भाईयों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार बनते ही हरियाणा में प्रवासी कल्याण बोर्ड बनेगा। जिसमें केवल प्रवासी भाईयों की सुनवाई होगी। आप का वोट पूरे हरियाणा में रहने वाले प्रवासियों को मजबूती प्रदान करेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि एनआईटी विधानसभा ने पहले भी प्रवासियों को फ़ायदा पहुंचाया है। इस बार भी उनके लिए कांग्रेस प्रवासी बोर्ड की सौगात देने जा रही है। लेकिन ये तभी मिलेगी जब तुम्हारा मजबूत वकील चंडीगढ पहुंचेगा। इसलिये अपनी एक-एक वोट पांच तारीख को हाथ के निशान पर देकर भारी वोटों से जीताने का काम करें। आपकी एक-एक वोट पूरे हरियाणा में रहने वाले प्रवासी भाई को मजबूती प्रदान करेगा।

जैसे की पहले फायदा न केवल एनआईटी फरीदाबाद के प्रवासियों को मिला। बल्की पूरे प्रदेश में रहने वाले प्रवासी भाईयों को मिल रहा है। इसी प्रकार इस बार भी एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में डाला गया एक एक वोट हमारी विधानसभा क्षेत्र का भला करने के साथ-साथ पूरे हरियाणा में रहने वाले प्रवासी भाईयों का भला करेगा। प्रवासी बोर्ड में केवल प्रवासियों की सुनवाई होगी। जिससे समाज का सम्मान बढ़ेगा। इस अवसर पर
कुशवाह समाज ( रजि ) फरीदाबाद के प्रधान श्री कांत मौर्य कुशवाह, महासचिव कन्हैया लाल कुशवाह, कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द वर्मा कुशवाह सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *