फरीदाबाद – जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजीएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 2 मार्च से 31 मार्च तक क़ानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन क़ानूनी जागरूकता शिविरों में कोविड -19 से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दुरी बनाये रखना व स्वच्छता के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा व्यक्ति के मौलिक अधिकार, पर्यावरण सरक्षण, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के लाभ, पीड़ित मुआवजा योजना, बच्चो की यौन अपराध से सुरक्षा और राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविरों की इस श्रंखला में 2 मार्च को बड़ोली, 3 मार्च को तिगांव, 4 मार्च को भतोला, 7 मार्च को पलवली, 8 मार्च को फरीदपुर, 9 मार्च को भैसलावली, 10 मार्च को कुराली, 11 मार्च को चंदावली, 12 मार्च को छयासा, 14 मार्च को भुआपुर, 15 मार्च को मच्छगर, 16 मार्च को गोछी, 21 मार्च को खेड़ीकलां, 22 मार्च को नचौली, 23 मार्च को पन्हेड़ाखुर्द, 24 मार्च को समयपुर, 25 मार्च को तिलपत, 28 मार्च को अटाली, 29 मार्च को नीमका, 30 मार्च को सद्पुरा, 31 मार्च को मिर्ज़ापुर गांव में यह क़ानूनी जारूकता शिविर आयोजित किये जाएंगे।