फरीदाबाद, 19 अक्टूबर। बदरोला सब डिविजन में कार्यरत जेई प्रदीप यादव व लाइनमैन देवेन्द्र सैनी पर एक ट्राला चालक के साथ मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं। पीडि़त ने इस बाबत थाना तिगांव में शिकायत भी दी है, जिसको लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पीडि़त ने अपनी शिकायत में उक्त दोनों पर मारपीट करने एवं लूटपाट के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि शिकायत के दो दिन बाद भी पुलिस ने उक्त दोनों बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है और मामले को निबटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद से ही उक्त जेई व लाइनमैन कार्यालय से फरार चल रहे हैं, मगर बिजली निगम द्वारा इनकी गैर हाजिरी नहीं लगाई जा रही है। मामले की जांच कर रहे एएसआई अनंगपाल ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और वो मामले की जांच कर रहे हैं। तफ्तीश के बाद जो भी उचित कार्यवाही होगी, वो की जाएगी। वहीं, जब इस पूरे मामले की जानकारी के लिए बदरोला सब डिविजन के एसडीओ रजत कम्बोज से बात की गई तो, उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया।
Advertisement