फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीमों ने शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर 128 बोतल देसी व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपीयों में मेहताब, सूरज उर्फ लंबू, राकेश कुमार और मनीष कुमार का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। सभी आरोपीयों को अपराध शाखा की टीमों ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर अलग-अलग स्थानों से काबू किया है।
आरोपी मेहताब को सेक्टर 25 मच्छी मार्केट सोहना फ्लाईओवर के पास से 43 बोतल देसी शराब, आरोपी सूरज उर्फ लंबू को जीवन नगर एरिया से 203 पव्वा देसी शराब, आरोपी राकेश कुमार को सेक्टर-31 एरिया से स्कूटी पर 48 पव्वा देसी व 12 बोतल अंग्रेजी शराब व आरोपी मनीष कुमार को सुरज कुण्ड एरिया से 24 बोतल देसी शराब सहित काबू किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किये गये है। सभी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।