फरीदाबाद : यूरो पैक कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले युवक को शराब के ठेके पर गाड़ी में बैठकर शराब पीना उस समय महंगा पड़ गया, जब तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे 2.5 लाख रुपए छीन लिए और उसकी गाड़ी को छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।
गांव मिर्जापुर के रहने वाले अरुण कुमार जोकि सीकरी स्थित एक कंपनी यूरो पैक में मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को मैं अपने दोस्त ललित को गदपुरी छोडऩे के बाद जाजरू के नजदीक शराब के ठेके पर जब गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था तो 3 अंजान लडक़े वहां पर आए और कहा कि यह गाड़ी हमारी है, इससे उतरो। मैं गाडी से नीचे उतर गया और उनसे मेरी कहासुनी होने लगी। इतने में ही एक लडक़े ने मुझे धक्का दिया और मेरी जैकेट की जेब से गाड़ी की चाबी निकालकर व 2.5 लाख रुपए छीनकर मेरी गाड़ी लेकर फरार हो गए। मैंने इसकी शिकायत डालय 112 पर दी, जिसके बाद उन्होंने थाना सेक्टर 58 में शिकायत देने को कहा। पुलिस ने अरुण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।