जल्द बनाएं निगम में शामिल गांवों का विकास रोडमैप – राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हाल ही में निगम में शामिल गांवों के विकास का रोडमैप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इन गांवों में सीवर, सडक़, पानी और बिजली की व्यवस्था बनाएं।

अपने भतौला स्थित निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भतौला, तिलपत, मिर्जापुर, नीमका व अन्य गांवों को शहर जैसी सुविधाएं देना नगर निगम, बिजली निगम आदि विभागों की जिम्मेदारी है। विधायक ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मिलकर आया हूं, उन्होंने विकास कार्य के लिए पैसे की कमी न होने की बात कही है। उन्होंने पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए भूरपूर धनराशि जारी करने की बात कही है। मुख्यमंत्री जी का तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान है और वह हमारी मांग को प्राथमिकता से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सभी क्षेत्रों का समान विकास हो रहा है जिससे तिगांव समेत सम्पूर्ण हरियाणा के लोग मनोहर सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।

Advertisement

विधायक राजेश नागर ने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत डाले जा रहे सीवर लाइन की योजना को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जहां सीवर की लाइनें डाली जा रही हैं वहां जल्द से गलियों को बनाने का काम किया जाए जिससे किसी को भी परेशानी न हो। उन्होंने तिगांव में पानी की लाइन डालने के काम को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए जिस पर अधिकारियों ने शनिवार से काम शुरू करने की बात कही।

इस बैठक में नगर निगम के एसई ओमबीर, एक्सईएन ओमदत्त, रैनीवेल एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, भाजपा नेता गिर्राज शर्मा, लोकेश बैंसला, प्रहलाद शर्मा, शिशु अवाना, सुमन चंदेल, ब्रजेश ठाकुर, वासुदेव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *