फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से असावटी रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार तड़के प्याला हाल्ट के नजदीक रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसका पता लगते ही रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। कर्मचारियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक कर दिया। इसके बाद यहां ट्रेनों की आवाज सामान्य हो पाई। इस दौरान निकलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को मैन लाइन से थर्ड लाइन से निकाला गया।
बुधवार तड़के करीब 3:26 पर रेलवे अधिकारियों को सूचना मिली किप्याला हाल्ट के पास रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। यहां से निकलने वाली मालगाड़ी को असावटी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार घनश्याम सहित रेलवे की पूरी टीम पहुंच गई। इस दौरान यहां से ट्रेनों को 30किलोमीटर प्रति घँटे की रफ्तार से निकाला गया। सुबह करीब 5:20 पर कर्मचारियों ने दिल्ली की ओर जाने वाली इस क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक कर दिया। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि सर्दी में पटरियां सिकुड़ने लगती हैं। इस कारण पटरी क्षतिग्रस्त हो गई थी।