फरीदाबाद नगर निगम का वर्तमान कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है। हर ओर चर्चा फिलहाल नगर निगम चुनाव की ही है। तो फरीदाबाद फिलहाल नगर निगम के चुनाव दूर की कौड़ी हैं। बीजेपी के प्रदेश स्तरीय सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो निगम के चुनाव फिलहाल दूर की कौड़ी हैं। शहर के एक बड़े बीजेपी नेता हालांकि अपने समर्थकों को 15 मार्च के आसपास की डेट दे रहे हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि चुनाव अप्रैल के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।
नहीं चाहिए कोई भी चिंगारी
किसान आंदोलन के बाद फूंक फूंक कर कदम रख रही बीजेपी आलाकमान बिल्कुल नहीं चाहती कि यूपी इलैक्शन से पहले किसी भी तरह का कोई नकारात्मक संकेत जाए जो यूपी में जनभावनाओं को प्रभावित करने का काम करे। ऐसे में यह भी संभव है कि फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव यूपी इलैक्शन के बाद आयोजित किए जाएं। वैसे भी फिलहाल शहर की हालत बेदह पतली है और ऐसे में अगर चुनाव होते हैं तो निश्चित ही सत्ताधारी दल के लिए चुनाव नतीजे अनुकूल नहीं होंगे। शहर के हालात दुरुस्त करने के लिए सरकारी एजेंसियों को तीन चार महीने का वक्त चाहिए।
नए वार्ड भी हैं पेंच
फिलहाल फरीदाबाद नगर निगम में आसपास के गांवों का भी इलाका जोड़ा जा रहा है। इसके बाद फरीदाबाद में कुल वार्ड की संख्या के 45 हो जाने की संभावना है। नए वॉर्ड गठन के बाद कमेटी के समक्ष आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यह प्रक्रिया भी डेढ़-दो महीने से पहले पूरी नहीं होगी। ऐसे में वॉर्ड बंदी का काम पूरा नहीं हो सकता और न ही सरकार को इसके पूरे होने की कोई जल्दी है। ऐसे में संभव है कि नगर निगम के चुनाव मई तक भी टल सकते हैं।