फरीदाबाद : मैकेनिकल इंजीनियर को उसके घर में घुसकर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने बुरी तरह से पीटा और 40 हजार रुपए भी चुरा ले गए। मारपीट करने वाले आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है।
थाना खेड़ी पुल क्षेत्र अंतर्गत भारत कॉलोनी 35 फीट रोड निवासी अमित यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह नीमका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहा है। बुधवार की शाम करीब 4 बजे के आसपास मनीष एवं बीरा उसके घर पर आए और घर से उठाकर 22 फीट रोड पर ले गए और उसके साथ लोहे की रॉड व डंडों से मारपीट की। मारपीट करने वालों में मनीष व बीरा के साथ 4-5 अन्य लोग भी शामिल थे। मारपीट करने के बाद वह शहर में न दिखाई देने की धमकी और घर से 40 हजार रुपए भी निकालकर ले गए। घायल अवस्थ में अमित को उसके भाई ईशु यादव ने अस्पताल में भर्ती कराया।