नहर पार ग्रेटर फ़रीदाबाद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नलिन हुड्डा, ज़िलाअध्यक्ष युवा जननायक जनता पार्टी की अगुवाई में ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के ट्रस्टी व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व ग्रेटर फ़रीदाबाद के अन्य निवासियों ने उपमुख्यमंत्री व फ़रीदाबाद ग्रेवंस कमिटी के चेयरमैन श्री दुष्यंत चौटाला से दिल्ली में मुलाक़ात की व समस्याओं के बारे में ज्ञापन दिया व हाई राइज़ बिल्डिंज़ के लिए फ़ायर फ़ाइटिंग के लिए हायड्रॉलिक प्लैट्फ़ॉर्म की आवश्यकता को दोहराया. दुष्यंत चौटाला ने एफ़॰एम॰डी॰ए॰ के सी॰ई॰ओ॰ श्री सुधीर राजपाल से बात की व इस समस्या को हल करने के आवश्यक निर्देश दिए।

सोमवार को नलिन हुड्डा की अगुवाई में ग्रेटर फ़रीदाबाद के निवासी गुरुग्राम में श्री सुधीर राजपाल को इलाक़े की अन्य समस्याओं से अवगत कराने के लिए उनके गुरुग्राम स्थित कार्यालय में भेंट करेंगे