बल्लभगढ़, 09 जनवरी। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव भनकपुर पहुंच कर शान्ति देवी का शोक व्यक्त कर परिवार जनों का ढाढस बढाया।
बता दें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के मीडिया सलाहकार (पत्रकार) जोगेंद्र रावत की दादी शांति देवी का शनिवार की सुबह 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गांव भनकपुर में किया गया था। दादा छज्जन सिंह द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा रहे। जिनका गत जून में निधन हो गया था।
श्रीमती शांति देवी अपने पीछे दो पुत्र विजय सिंह व शेर सिंह, सुपौत्र जोगेंद्र रावत, अजीत रावत असिस्टेंट सैनेटरी इंस्पेक्टर, और कोशिन्द्र रावत के अलावा प्रपौत्र भूमेश रावत , पार्थ रावत और आदविक रावत सहित पूरा हरा भरा परिवार छोड़ कर स्वर्गलोक गमन कर गई है।
शान्ति देवी का भारतीय जाट समाज के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, शहीद स्मारक के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, लखन बैनीवाल, रिछपाल लाम्बा, प्रेम खट्टर, आनन्दपाल राठी, सुषमा यादव, संदीप चौधरी, महेश ग़ोयल, पार्षद शेलेन्द्र सिंह,मुख्यमंत्री निगरानी समिति के बल्लबगढ चैयरमेन पारस जैन, ब्रीजलाल शर्मा, भाजपा के आदर्श नगर मंडल के अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव, पाली मंडल अध्यक्ष शमशेर रावत, इनलो के पृथला अध्यक्ष बोधराज रावत, उदयराम नम्बरदार, हरिचंद शास्त्री, धर्मपाल रावत, नंदकिशोर, चिरन्जी मास्टर, सम्पूर्ण पंडित कुलदीप शर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हो कर शोक व्यक्त किया।