चंडीगढ़ से सोनीपत ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने जा रहे हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज गन्नौर के पास नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की फ़्लाईओवर के ऊपर से गुजर रही बसों को रुकवा कर उन्हें चेतावनी दी कि वे भविष्य में नेशनल हाईवे पर बने हुए सभी फ्लाईओवर के नीचे से ही बसों को लेकर आएं ताकि यात्रियों/ सवारियों को कोई दिक्कत ना आए। परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि यात्री फ्लाईओवर के नीचे खड़े होते है और जब रोडवेज की बसे पुल के ऊपर से जाएगी तो इसका फायदा निजी बस संचालक लेते है जिस कारण सरकार को नुकसान होता है।
उन्होंने कहा की बस चालक प्रत्येक स्टैंड पर बस रोक कर चले खाली बस जाना घाटे का सौदा है । उन्होंने चालक और परिचालक को समझाया और कहा कि वे रोडवेज की जान होते है यदि वह अपनी ईमानदारी से काम करेंगे तो रोडवेज विभाग मजबूत होगा।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों को भी इस बारे में उचित दिशा निर्देश दिए हैं कि वे समय-समय पर इस तरीके की चेकिंग करें कि बस नेशनल हाईवे पर बने सभी फ्लाईओवर के ऊपर से ना जाए।